
विषय :- #अबकी_बारी_नोटा_भारी !!
मैं कई सालों से पासपोर्ट, वोटर आयडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, मोटर RC Book आदि दस्तावेजों लिए तिकड़म लागा कर हार चुका हुँ। किराये के फ्लैट मे रहने के कारण कभी Address Proof कभी मकान मालिक के NOC, कभी सोसायटी के NOC, कभी पते पर Documents Courier की समस्या हो रही है।
क्या एक गरीब हिंदु परिवार को सिर्फ किरायेदार होने के कारण वो सरकारी दस्तावेज नहीं मिलने चाहिए जो स्वतंत्र धर्मनिरपेक्ष राज्य में सभी नागरीकों का अधिकार है....?
कईं बार मुँबई पुलिस भर्ती में उच्च जाति के कारण आरक्षणिय-उम्मिदवारों ने मेरा देश मे सरकारी नौकरी करने का सपना तोड़ा है और अब हिंदु-किरायेदार होने के कारण विदेशों में नौकरी न कर पाने का एक और पर्याय मुझ से छिना जा रहा है। अब इस स्थिती मे संविधान के “समान नागरिक अधिकार” को प्राप्त करना मेरे लिए असंभव है। सुषमा जी मैं आपसे और सरकार से हाथ जोड़कर विनंति करता हुँ की हिंदु-किरायेदारों के लिए Documentation का कोई सरल मार्ग जल्द निकाले अन्यथा मेरी प्रतिभा आरक्षण तो खा ही चुकी है और अब कुछ सालों में आपकी ये विशेष समुदाय तुष्टीकरण की निती मेरा बचा हुआ जीवन भी खा जायेगी।सरकार सामान्य वर्ग के गरीब हिंदुओं को मानव घोषित करें अन्यथा हमारे सारे अधिकार छिनकर हमे पशुओं की श्रेणी मे डाल दें।
भारत को विश्वगुरू बनाने की क्षमतावाल रखनेवाला एक गरीब ब्राम्हण !
No comments:
Post a Comment